23 Best Happy Propose Day Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend

23 Best Happy Propose Day Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend

Propose Day Shayari In Hindi: वह खास शायरी होती है जिसे आप अपने दिल की बात कहने के लिए अपने पार्टनर के सामने प्रस्तुत करते हैं। यह दिन वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है, जो प्यार करने वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन का मकसद यह होता है कि आप अपने दिल की गहराइयों से अपने प्रेमी या प्रेमिका के प्रति अपने प्यार का इज़हार करें और उन्हें अपने जीवन साथी के रूप में चुनने का प्रस्ताव दें।


प्रपोज़ डे पर शायरी के माध्यम से आप अपने प्यार को बेहद रोमांटिक और अनोखे अंदाज़ में पेश कर सकते हैं। ये शायरी न केवल आपके जज़्बातों को बयां करती है, बल्कि आपके प्यार को और भी गहरा बनाने में मदद करती है। 


Happy Propose Day Shayari

Happy Propose Day Shayari


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं…. 
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम… 
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं


2 line propose shayari in hindi 

2 line propose Shayari in hindi


रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं !!

 

Propose day Shayari

Propose day Shayari


ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे.

 

Propose day shayari hindi 2025

Propose day Shayari hindi 2025


कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने
तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा


Propose Karne Wali Shayari

Propose Karne Wali Shayari


सिर्फ इशारों में होती है मोहब्बत अगर, इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान न देता।


Propose Day Poem in Hindi

Propose Day Poem in Hindi


मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए, तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए !!

 

Happy Propose Day Image

Happy Propose Day Image


बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी, तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में, साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी !!

 

Happy Propose Day My Love

Happy Propose Day My Love

मेरी सारी हसरतें मचल गयी.. जब तुमने सोचा एक पल के लिए अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए हैप्पी प्रोपोज़ डे.

 

Happy Propose Day Quotes

Happy Propose Day Quotes


तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं, मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं.


Happy Propose Day Quotes Images

Happy Propose Day Quotes Images


नाजुक सी मोहब्बत है,
शीशे सी कहानी है,
मैं उसका दीवाना हूँ,
वो मेरी दीवानी है !!!

 

Propose Day Shayari in Hindi 2025

Propose Day Shayari in Hindi 2025


अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता,
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!!! 


Propose Day Shayari Images 2025

Propose Day Shayari Images 2025


मुझे खामोश राहों मे तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरी ही साथ चाहिए!!!


2 Line Propose Shayari in Hindi Images

2 Line Propose Shayari in Hindi Images


यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है,
पर सपनो से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है,
बस इज़हार नहीं करते !!!


Propose Karne Wali Shayari Images

Propose Karne Wali Shayari Images


प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे?
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे!!! 

 

Propose Wali Shayari Download

Propose Wali Shayari Download


तुझे एतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लमहें में तुझे अपना बना के रखना है!!!

Happy Propose Wali Shayari Download

Happy Propose Wali Shayari Download


अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है यह बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको!!!

 

Propose Day Shayari for Boyfriend

Propose Day Shayari for Boyfriend


मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुझसे,
कहो तो सारे जहां को बता दूं,
तू करदे हां एक बार,
तो तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं!!!


Propose Shayari in Hindi 2 Line

Propose Shayari in Hindi 2 Line


यूं तो सपने बहुत हंसी होते हैं,
पर सपनों से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हें हम आज भी हैं,
बस इज़हार नहीं करते!!!


Propose Shayari in Hindi 2 Line Images

 

Propose Shayari in Hindi 2 Line Images

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!!!



Propose Shayari in Hindi 2 Line Download


Propose Shayari in Hindi 2 Line Download

दिल यह मेरा प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है!!!


Propose Shayari in Hindi 2 Line Photos

Propose Shayari in Hindi 2 Line Photos


दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं!!!

 

Love Propose Shayari

Love Propose Shayari


आपकी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अफसाने बया करती है,
थम सी जाती है उस पल धड़कने,
जब आपकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है!!!


Propose Day Wishes For Husband

Propose Day Wishes For Husband


याद रुकती नही रोक पाने से,
दिल मानता नही किसी क समझाने से,
रुक जाती है धड़कने आपको भूल जाने से,
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से!!!
Previous Post Next Post