Comedy Shayari in Hindi for Anchoring Function
Ishq Me Ye Anjam Paya HaiHath Pair Tute Hai, Muh Se Khoon Aya Hai.Hospital Pahuche To Nurse Ne Farmaya Hai.Baharo Ful Barsao Kisi Ka Aashiq Aya Hai.Shayari in Hindi For Anchoring
Sanam Re-Sanam Re Kab Hoga Tera Janam Re
सनम रे सनम रे कब होगा तेरा जन्म रे.
Shayari For Starting A Function
देख पोस्ट मेरी अच्छी है सोच मेरी अच्छी है.BUT अभी भी तुझे नही आया पसंद तो.यार तू अभी बोर्न बेबी है.
Post Meri Acchi Hai Soch Meri Acchi Hai.Lekin Aabhi Bhi Tujhe Pasand Nahi Aaya To.Sweet Heart Tu Abhi Bacchi Hai.
Funny script for anchoring in hindi
बिन बूंदो के बारिश का एहसास कैसे होगा,जूनून हो दिल में जिसके वो हताश कैसे होगा,कार्यक्रम के इस रंग का मिज़ाज़ कैसा है,बिन ताली के हमें यह एहसास कैसे होगा…
comedy anchoring script in hindi
अपनी कद्रदानी को,इस तरह ना छिपाइए,अगर प्रस्तुति पसंद आई हो,तो तालियाँ बजाइये…
एंकरिंग कॉमेडी शायरी
तौड़ के हर एक पिंजरा उड़ चलो आसमा की और,चाहे लाख लगा ले कोई बंदिशें, तौड़ दो हर एक छोर…करना है हर सपने को पूरा बस थान लो एक बार,हर मुश्किल हल होगी जब इरादा होगा तुम्हारा कठोर।।
funny lines for anchoring in hindi
ये नन्हे फुल तब महकते हैंजब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैंइन नन्हे मुन्हे फरिश्तो क लिएजोरदार तालियाँ तो बनती हैं
funny shayari for anchoring in hindi
मुद्दत से आता हर दिनज़िन्दगी में नई उम्मीद जागेआज का दिन बख्शे खुशियां आपकोनेक कामोंसे सबके नसीब जागे
shayari for ending the program in hindi
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।
मंच संचालन के लिए चुटकुले
कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर।इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर।।
एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी फॉर डांस
आओ आज मुश्किलों को हराते हैंचलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं
shayari for dance anchoring in hindi
ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर बार,करतल ध्वनि हो जाये तो हो जाये उपकार,बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति के बाद,तड़-तड़ वाली तालियाँ तब है कोई बात…
एंकरिंग के लिए शायरी
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभीहम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।
funny anchoring script in hindi
तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तोहमको मिल सकता है तुमसे बेहतरलेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तोकुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर।
कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी
दिन निकला हर दिन जैसापर आज का दिन कुछ ख़ास होअपने लिए तो जीते हैं रोजआज सबके भले की अरदास हो।
clapping shayari for anchoring
गिर गिर गिरके यारों मुझको खूब संभलना आता हैजलकर बुझना आता है बुझ कर जलना आता हैअपने ही किस्मत लिखता हूं खुद अपने ही हाथोंमुझको सारी महफिल का अंदाज बदलना आता है।
jokes for anchoring script in hindi
चेहरे पर हंसी और दिल में खुशी होती हैसही मायनों में यही जिंदगी होती हैऔर हंसना किसी इबादत से कम नहींकिसी और को हंसा दो तो बंदगी होती है
shayari for anchoring
पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए,गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम है हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए…
welcome lines for anchoring in hindi
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें होंज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है
anchoring script in hindi
ग़र ख़ुद के साथ ज़ीना आ जायेटूटे हुओं के ज़ख्मो को सीना आ जायेहर पल बरसती है नियामतें कायनात कीबस हर दिन की मुबारक देना आ जाए
shayari for hosting programme
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं
shayari for clapping in hindi
दिलों में विश्वास पैदा करता है,हम सुब में कुछ आस पैदा करता है…मिटटी की बात तो अलग है,इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है।।
anchoring shayari in hindi
जैसा मूड हो वैसामंजर होता हैमौसम तो हर इंसान केअंदर होता है
anchoring shayari in hindi funny
बंधन में है दिल एक बहाली तो बनती है,नीरस से माहौल में एक खुशहाली तो बनती है,यह रंग जो बिखरे है पर्दें पर गर समेटने है तो,जनाब आपकी एक ताली तो बनती है…
introduction shayari for anchoring
मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में,मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती।।
funny shayari for anchoring
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान।
एंकरिंग के लिए चुटकुले
सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी सेगमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी सेहर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भीखुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से
shayari for anchoring script
कार्यक्रम में खुशियों का महोत्सव हो जाएगा,समंदर में लहरों का महोत्सव हो जाएगा,शोभा आपकी और हमारी दो दूनी चार होगी,जब आपकी तालियों का महोत्सव हो जाएगा…
shayari for anchoring in hindi
मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में…पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में।।
funny shayari for clapping in hindi
तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है औरकितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है
comedy shayari in hindi for anchoring images download
ख़ुद से हो जाये मुहब्बत ऐसा कुछ इज़ाद करेंख़ुद के ही विचारों से ख़ुद को आबाद करेंनफरत छोड़ आज के दिन मना लें खुशियां इतनीकल ना रहें तो पंछी भी चहक चहक कर याद करें
lines for anchoring on stage in hindi photos
ऐ खुदा अपनी अदालत में हम सबके लिए ज़मानत रखना,हम रहे या ना रहें, हमारे दोस्तों को यूँ ही सलामत रखना।।
funny jokes for anchoring in hindi
इम्तिहान समझकरसारे गम सहा करोशख़्सियत महक उठेगीबस खुश रहा करो
funny anchoring script hindi
अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।
राजनीतिक मंच संचालन शायरी
अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।
राजनीतिक मंच संचालन
कुछ बयां कर देता हूंकुछ छूपा लेता हूंमै अपनी मुस्कान से हीखूद को मना लेता हूं
ending lines for anchoring in hindi
कव्वाल की शोभा कव्वालियों से होती है,गुलाब की शोभा उसकी लालियो से होती है,कलाकार की शोभा कलाकारियो से होती है,और दर्शको की शोभा उनकी तालियों से होती है…
funny anchoring in hindi images download
सुनता हूँ मैं कि आज वो तशरीफ़ लाएँगेअल्लाह सच करे कहीं झूटी ख़बर न हो
starting lines for anchoring in hindi photos
मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढवरना जिंदगी यूं ही कट जाएगीकभी बेवजह मुस्कुरा के देखतेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी
clapping shayari in hindi
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है।पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती हैखुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों सेहमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है
shayari for clapping
ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है।।
anchoring jokes in hindi photos
ये माना की जिंदगी की राह आसान नहींपर मुस्कुराकर चलने में कोई नुकसान नहीं
anchoring starting lines in hindi
ताली आप बजाओगे, बिखर जायेगा नूर,बज जायेगा ह्रदय में, बच्चों के संतूर,अधिक परिश्रम से किया, इनने आज धमाल,ये बच्चे हक़दार हैं, ताली हो भरपूर…
funny shayari for stage anchoring photos
हर मायूस को हंसाने काकारोबार है अपनादिलो का दर्द खरीद लेते हैंबस यही रोजगार अपना
clapping shayari for anchoring in English
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से,
anchoring shayari
हर सुबह एक नई शुरुआत लाती हैपुरे दिन के नेक संकल्प सजाती हैजिसने जाना हर दिन है होता शुभये सुबह उसी को ख़ूबसूरत बनाती है
stage hosting shayari images download
माटी का पुतला हूँ, आपसे जुदा नहीं हूँ…गलती हो तो माफ़ करना, इन्सान हूँ खुदा नहीं हूँ।।कौन कहता है, कि आसमां में सुराख़ नहीं होता,इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।।
opening shayari for anchoring
शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ीवर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
clapping quotes in hindi
कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उड़न बाकि है।।
shayari for song performance in hindi
शब्दों के इत्तेफाक़ मेंयूँ बदलाव करके देखतू देख कर न मुस्कुराबस मुस्कुरा के देख
anchoring funny shayari in hindi
आज के दिन को सर झुकाकर करें सज़दामन की उमंगों को पँख लग जायेंगेभर लिया ख़ुद को दुआओं से इस दिनतो दूसरों के लिए भी दुआ कर पाएंगे।
राजनीतिक मंच संचालन कैसे करें
भ्रमर परागों पर बैठेगें धरी रहेगी रखवाली,खुश्बू ख़ुद उड़ने को आतुर क्या कर लेगा जी माली,हम तो खुशी बांटने आये, खुशी बांटकर जायेंगे,चलो बजा दो सारे मिलकर, एक बार खुलकर ताली…
clapping shayari
रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहलेरौनक़-ए-बज़्म तिरे बा’द नहीं है कोई।
program ending shayari in hindi
अंदाज़ ऐसे हों की किसी के गले का हार बन जाएजिस महफ़िल में चले गए वो महफ़िल परिवार बन जाएकिसी ख़ास त्यौहार पर ही जाने क्यों होती हैं खुशियांजीना ऐसा हो की अपना हर दिन त्यौहार बन जाए
starting shayari for anchoring in hindi images
इस ख़ास उत्सव को कुछ इस तरह मनाकर देखेंअपनों की तरह गैरों को भी अपना बनाकर देखेंऊँचे ओहदे, ज़ागीर, क़ारोबार से तो सज गयेआज से जिंदगी को नेक नियति से सजाकर देखें।
best shayari for anchoring
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगीतुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
anchoring quotes in hindi images download
जो गर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये…हो गर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये।है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो….कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये।।
shayari for stage anchoring
सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता,कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता,बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में चार चाँद लाता,खुशियों में चार चाँद लाता…
funny punch lines for anchoring in hindi
मन मचल के मोर होना चाहिए,संगीत की शाम है, थोडा शोर होना चाहिए,दिखाने को तो रात भर डांस दिखाए हम आपको,मगर आपकी तालियों में भी थोडा जोर होना चाहिए…
good lines for anchoring in hindi
खुशियों से तेरा आंगन छलकता रहे,फूलों की वादियों से जीवन महकता रहे,चांद सूरज है आसमान में जब तक,तेरी जिंदगी का सितारा तब तक चमकता रहे…
clapping shayari for anchoring in hindi
दर्दे दिल बयाँ करने हैं आये,आखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आये,शादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आये,ये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये…
punjabi shayari for stage anchoring
तकदीर ने चाहा तकदीर ने बताया,तकदीर ने आपको और हमको मिलाया,खुशनसीब थे हम या वह पल,जब आप जैसा हमसफर जिंदगी में आया…
bouquet presentation anchoring in hindi
जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती,कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती,हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन,तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन…
कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी for farewell
स्नेहपूर्ण प्यार से बंधी हैं रेशमसी डौर,जिसके प्यार की सीमा का नहीं है छौर,ले रहे हैं जो एक सपनों की उड़ान,उनके प्यार की खुशबू महक रही है चहुओर…
funny anchoring shayari in hindi
तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तोहमको मिल सकता है तुमसे बेहतरलेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तोकुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर।
हिंदी में एंकरिंग कार्यक्रम की शुरुआत
दिन निकला हर दिन जैसापर आज का दिन कुछ ख़ास होअपने लिए तो जीते हैं रोजआज सबके भले की अरदास हो।
stage shayari
कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर।इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर।।
punch lines for anchoring in hindi
आओ आज मुश्किलों को हराते हैंचलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं
एंकरिंग करने के लिए शायरी
ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर बार,करतल ध्वनि हो जाये तो हो जाये उपकार,बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति के बाद,तड़-तड़ वाली तालियाँ तब है कोई बात…
कार्यक्रम समापन शायरी
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभीहम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।
ending shayari for anchoring
ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में।तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में।।
hosting shayari
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें होंज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है तुम जो आएहो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार हैऔर कितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है
taali shayari for clapping in hindi
सुनता हूँ मैं कि आज वो तशरीफ़ लाएँगेअल्लाह सच करे कहीं झूटी ख़बर न हो
hindi shayari for stage anchoring
तुम आ गए हो ख़ुदा का सुबूत है ये भीक़सम ख़ुदा की अभी मैं ने तुम को सोचा था
entertaining anchoring script in hindi
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी तुम आएतो इस रात की औक़ात बनेगी शुक्रिया तेरातिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी वर्नाये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
jokes for hosting an event in hindi
क़दम क़दम पे बिछे हैं गुलाब पलकोंके चले भी आओ कि हम इंतिज़ार करते हैं
ankring kaise kare in English
रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहले रौनक़-ए-बज़्म तिरे बा’द नहीं है कोई
स्टेज शायरी इन हिंदी
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,
एंकरिंग शायरी इन हिंदी
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.
स्टेज शायरी इन हिंदी
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.
tali shayari in hindi
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह,कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,देखकर दिल उनको झूमने लगा, सब
anchor shayari
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,किसके आने की खबर ले कर
shayari for starting a function
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.
shayari for stage anchoring in hindi
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,आप आये श्रीमान जी यूँ लगा जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.
stage anchoring in hindi
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी
उसने वादा किया है आने का,रंग देखो गरीब खाने का.जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.
stage anchoring shayari in hindi
भ्रमर परागों पर बैठेगें,धरी रहेगी रखवाली,खुश्बू ख़ुद उड़ने को आतुर, क्या कर लेगा जी माली,हम तो… ये भी ख्वाबों के हसीं झूले झूलें,वक़्त की गर्द में अपने सपने न भूलें,एक बार ऐसी तालियाँ बजाइये,
इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी
खुशियो पर मौज की रवानी रहेगी,जिंदगी में कोई न कोई कहानी रहेगी,हम यू कार्यक्रम में चार चाँद लगाते रहेंगे,गर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी…
shayari on clapping in hindi
जोड़ने वाले को मान मिलता है,तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,और जो खुशियाँ बाँट सके,दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है…
best anchoring script in hindi
निकाल दे अपने दिल से हर डर को,नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को,दामन भर जाएगा सितारों से तेरा,ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते हुनर को…
shayari stage
ये नन्हे फूल तब महकते हैं,जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं,ये नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिए,जोरदार तालियाँ तो बनती हैं…
shayari for anchoring in English
दिलों में विश्वास पैदा करता है,मन में कुछ आस पैदा करता है,मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…
anchoring shayari for college function
बूझी शमा भी जल सकती है,तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है,हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है…
anchoring shayari in English
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल की शान
…
best anchoring shayari in hindi photos
“अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।”
welcome script for anchoring in hindi
“कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उडान बाकि है।”
shayari on stage
“शाम सूरज को ढलना सिखाती हैशमा परवाने को जलना सिखाती हैं,गिरने वालो को होती है तकलीफपर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती।”
comedy shayari for anchoring
“चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं,देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में,अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।”
एंकरिंग के लिए शायरी in English
“दिलों में विश्वास पैदा करता है,मन में कुछ आस पैदा करता है,मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…”
ending anchoring script in hindi
“अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।”
punjabi anchoring shayari
मंजिल उनिको मिलती हीजिनके सपनो मैँ जान होती है,पंखो से कुछ नहीं होताहौसलों से उड़ान होती है।”
comedy shayari for clapping in hindi
“कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उडान बाकि है।”
stage shayari in hindi
“अगर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये,हो अगर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये,है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो,कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये.”









