Admin insult joke in hindi
आज रात 10:00 बेजें एडमिन करेंगे मन की बात..31 दिसम्बर की पाटी के बारे में कर सकते हैं बडा ऐलान।।
Admin jokes english
दिवाली आनेवाली है।सब ऑफर दे रहे है..पर एडमिन साहिब क्यों नही कहते कि:ढंग की पोस्ट भेजने वाले को सोने का सिक्कापोस्ट पर पॉजिटिव कमेंट करने वालो को सिंगापुर ट्रिपचार नये अच्छे लोग ग्रुप से जोड़नेपर, दाल बाटी चूरमा का जीमणऔर सबसे इम्पोर्टेन्ट सही जगह पेसही पोस्ट भेजने वाले को वर्ल्ड टूर !!!एडमिन खामोश क्यों है ??जनता जवाब चाहती है!
Group Admin Joke in hindi
एडमिन का आधी रात को फ़ोन बजा|फ़ोन एक लड़की का था|एडमिन: hello कौन?लड़की: में तेनु समझावा की, न तेरे बिना लगदा जीएडमिन(खुश होकर): तो मुझसे शादी करोगी?लड़की: इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाए|
Funny Admin Joke in Hindi
एडमिन ने ढाबा खोला..
ग्राहक – मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |
एडमिन –तो क्या करू?
मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |
Whatsapp group admin jokes
एक भैंस मोबाइल निगल गई !
अब जैसे ही मोबाइल की ” रिंग ” बजती ,
भैंस तो तूफान मचाना शुरू कर देती !!
सभी परेशान , आखिर क्या किया जाए …
आखिरकार एडमिन ने ,
सलाह दी :
–
भैंस को ” कवरेज क्षेत्र ” से बहार ले
जाओ !
इसे कहते है ” Intelligent”. ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है ।
Girl admin jokes in hindi
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक………..
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।
Funny Admin Jokes for Whatsapp
एडमिन का मतलब
A— आवारा
D— ढोंगी
M— मतलबी
I— इगो वाला
N— नकटा.. नहीं होता है
.
.
A— आदरणीय
D— धर्मात्मा
M— मस्त
I— इमानदार
N— नाइस.. होता है!!
.
.
सारे व्हॉट्सअप एडमिन को समर्पित..
बिन पगारी फुल अधिकारी~~
Admin Chutkule & Jokes in Hindi
आज सुबह एडमिन के मन मे विचार आया ,
आज कुछ तुफानी करते है…
साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए..
इसमें हसनेवाली क्या बात है साथ मैं बोतल लेके गये..
हद होगई हर बात पे admin की खिल्ली उड़ाते हो!
Admin funny jokes in hindi
Admin ने ससुराल से मिले AC को सर्दी में लगवाया,
मेंने पूछा: इतनी सर्दी मे AC?
Admin – हम ने उल्टा लगवाया है,
गरम हवा अंदर और ठंडी हवा बाहर देगा!
थिक डिफरेंट !
Admin को हल्के में मत लेना
Admin Jokes In English
एडमीन ट्रैन कि पटरी पर सो गया
एक आदमी बोला
ट्रैन आएगी तो मर जायेगा
एडमीन –
सालेअभी प्लेन ऊपर से गया कुछ नहीं हुआ
तो ट्रैन क्या चीज़ है
एडमीन के पास बहुत दिमाग है भाई
WhatsApp Group Wale Jokes
whatsapp वालों ने भी हद कर रखी है
अब कहते हैं
ये बीड़ी 4 ग्रुप में भेजो,
धुआं Admin की नाक से निकलेगा
हद हो गयी…..यार ऐसे थोडी होता है.
Admin insult joke in hindi Images
आज रात 10:00 बेजें एडमिन करेंगे मन की बात..31 दिसम्बर की पाटी के बारे में कर सकते हैं बडा ऐलान।।


